Haryana
सरकार समझौते को लागू न कर कर्मचारियों को कर रही है आंदोलन के लिए मजबूर- किरमारा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हरियाणा रोड़वेज ज्वाईंट एक् शन कमेटी के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों की आगामी 5 सितंबर को राज्यव्यापी हड़ताल को लेकर डिपू प्रधान जगदीप सिंह, ईश्वर मोर व अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में गेट मीटिंग हुई। जिसमें राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोडवेज कर्मचारी […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा रोड़वेज ज्वाईंट एक् शन कमेटी के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों की आगामी 5 सितंबर को राज्यव्यापी हड़ताल को लेकर डिपू प्रधान जगदीप सिंह, ईश्वर मोर व अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में गेट मीटिंग हुई। जिसमें राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोडवेज कर्मचारी आए दिन हड़ताल करके जनता को परेशान नहीं करना चाहते। परंतु सरकार प्राईवेट परिवहन नीति व कर्मचारियों की मांगों पर किये गए समझौते को लागू न करके आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्राईवेट नीति लागू करके अपने चहेतो को फायदा पहुंचाने की सोच रही है, जिसे कर्मचारी कतई सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की 16 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसे पूरा करना तो दूर, विभाग को निजीकरण करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण बिना परिचालक के 500 बसें जंग खा रही हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन को दमनकारी नीति से दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि किसी कर्मचारी का उत्पीडऩ कर कार्रवाई की, तो आंदोलन और अधिक तीव्र होगा। इस अवसर पर जगदीप सिंह, नरेन्द्र, अनिल, चंद्रभान, गुलाब, हरदीप गिल, राजबीर, सुक्खा सिंह, सज्जन, सुरेन्द्र सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।