Haryana
सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम डा. किरण सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों सहित उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए 33 व्यक्तियों को सम्मानित किया। एसडीएम द्वारा मानदेई, ज्ञानो देवी व निहाली सहित 3 वीरांगनाओं तथा कारगिल शहीदों के आश्रितों में राजबाला व निर्देश देवी को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम डा. किरण सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों सहित उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए 33 व्यक्तियों को सम्मानित किया। एसडीएम द्वारा मानदेई, ज्ञानो देवी व निहाली सहित 3 वीरांगनाओं तथा कारगिल शहीदों के आश्रितों में राजबाला व निर्देश देवी को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं व कर्मचारियों जिसमें आस्था अस्पताल के संचालक डा प्रदीप नैन, सिपाही इकबाल, सरविन्द्र, सुशील कुमार, चिकित्सा अधिकारी डा. मोहित, जूनियर प्रोगामर वरूण मित्तल, प्रवक्ता डा. जगबीर दूहन, सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा, बलवान, सुरेश चंद को भी उपमंडलाधीश द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों में सरवण कुमार, सविता रानी, महबूब खान, शमशेर सिंह, सुखविन्द्र व बलविन्द्र सिंह सहित 33 व्यक्तियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।