Haryana
सर्कल कबड्डी मेंं भारत स्कूल धरौदी की टीम रही विजयी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय लड़कियों की अंडर-17 व अंडर-19 खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या हिमानी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मा. पिरथी सिंह […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय लड़कियों की अंडर-17 व अंडर-19 खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या हिमानी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मा. पिरथी सिंह चौपड़ा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, डिस्कस थ्रो, फुटबाल, हॉकी और हैंडबाल के मुकाबले करवाए गए। प्राचार्या हिमानी ने कहा कि ख्ेाल जीवन का अभिन्न अंग है, इसलिए छात्राओं को चाहिए कि वो खेलों में अपना दमखम अवश्य दिखायें, ताकि वे विजेता बनकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि लड़कियां खेलों के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर अपना फर्ज निभा रही हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को हारने पर निराश होने की बजाए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वो भी खेलों में अपना मुकाम हासिल कर सकें। जोनल सचिव अनिल ढिल्लो ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के अंडर-17 के कबड्डी मुकाबले में कालवन स्कूल की टीम प्रथम, हथो की टीम द्वितीय, सर्कल कबड्डी में भारत स्कूल धरौदी की टीम विजयी रही। इसके अतिरिक्त 100 मीटर दौड़ में ज्योति उझाना, डिस्कस थ्रो में नीतू खानपुर प्रथम, खो-खो में एसवीएन सिंगवाल प्रथम रहा। इसके अलावा अंडर-19 में रिले दौड़ 4 गुणा 400 में एसडी पब्लिक स्कूल प्रथम, 100 मीटर दौड़ में देवीलाल स्कूल की निकिता ने बाजी मारी। इस अवसर पर मेवा सिंह नैन, अनिल ढिल्लो, हरदीप, कपूर सिंह, सतीश कुमार, मंजू दलाल, पूनम ढिल्लो, रणदीप दमाड़ा, दिलबाग जाखड़, अनिल डीपीई सहित अनेक प्रशिखक मौजूद रहें।