Kaithal
सवाना सीड्स के नए किस्म के बीज से कम पानी, कम समय में सवा गुणा होगी फसल प्राप्त
सत्यखबर, पिहोवा (पुनित सांगर) – कस्बा इस्माईलाबाद में आज सवाना सीड्स की ओर से किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को धान की फसल रोपाई न करके जीरो टिलेज मशीन से सीधे बिजाई कर उत्तम फसल प्राप्त करने की तकनीक से अवगत कराया। सवाना सीड्स के प्रबंध निदेशक अजय राणा ने बताया […]
सत्यखबर, पिहोवा (पुनित सांगर) – कस्बा इस्माईलाबाद में आज सवाना सीड्स की ओर से किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को धान की फसल रोपाई न करके जीरो टिलेज मशीन से सीधे बिजाई कर उत्तम फसल प्राप्त करने की तकनीक से अवगत कराया। सवाना सीड्स के प्रबंध निदेशक अजय राणा ने बताया कि कम्पनी ने किसानों की पैदावार बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म के बीज विकसित किए हैं, जिससे किसानों को सवा गुणा फसल प्राप्त होगी तथा ये फसलें पहले की अपेक्षा कम पानी लेंगी, जिससे पानी बचत होगी। नए किस्म के बीज से फसल तैयार होने में कम समय लेगी, जिससे भूमि को अगली फसल के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।