Haryana
सांस्कृतिक माह के तहत भाविप ने गौशाला को दिया दो ट्राली चारा
तरावड़ी, (रोहित लामसर)। सांस्कृतिक माह के तहत भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी ने शातिवन गोपाल गौशाला का भ्रमण किया। सभी पदाधिकारियों ने गऊओं को चारा खिलाने के साथ-साथ गऊशाला प्रबंधन को गऊओं के लिए चारा भी वितरित किया। उन्होंने गौसेवा करते हुए गऊओं को रोटी भी खिलाई। जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद तरावड़ी के […]
तरावड़ी, (रोहित लामसर)। सांस्कृतिक माह के तहत भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी ने शातिवन गोपाल गौशाला का भ्रमण किया। सभी पदाधिकारियों ने गऊओं को चारा खिलाने के साथ-साथ गऊशाला प्रबंधन को गऊओं के लिए चारा भी वितरित किया। उन्होंने गौसेवा करते हुए गऊओं को रोटी भी खिलाई। जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद तरावड़ी के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि भाविप की ओर से सांस्कृतिक माह मनाया जाता है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पौधारोपण, नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान समेत अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि भाविप की ओर से तरावड़ी गौशाला में दो ट्राली चारा व चौकर वितरित की गई है। इसके अलावा गौशाला में पौधे भी लगाए गए। अध्यक्ष मनोज चौधरी, उपाध्यक्ष योगेश मिड्डा व सचिव राकेश हंस ने बताया कि भाविप की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर, कन्या शगुन योजना, गौशाला में दान सेवा, बलड बैंक, एंबुलैंस सेवा, वर्दी वितरण समेत अन्रू कार्यक्रम जारी रहते हैं। इस अवसर पर भाविप के सरंक्षक बृजमोहन गर्ग, अध्यक्ष मनोज चौधरी, उपाध्यक्ष योगेश मिड्डा, राकेश हंस, शेखर चौधरी, विनोद गोयल, प्रमोद गोयल, सुनैना गोयल, अनुपमा जैन, प्रवीन गुप्ता, विजय सिंगला, हितेश, मुकेश गुप्ता, यशपाल सिंगला समेत कई लोग मौजूद रहे।