Haryana
सीआइए स्टाफ गली में अवैध चबूतरे बने लोगों के लिए आफत
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :- सीआईए स्टॉफ गली में लोगों द्वारा अपने-अपने घरों के बाहर अवैध चबूतरों का निर्माण किया गया है। जिससे गली काफी संकरी हो गई है, इससे कॉलोनी वासियों को अन्दर गली में आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी वासी एडवोकेट सुरेन्द्र चहल, संजय प्रकाश, पंकज शर्मा, […]
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :-
सीआईए स्टॉफ गली में लोगों द्वारा अपने-अपने घरों के बाहर अवैध चबूतरों का निर्माण किया गया है। जिससे गली काफी संकरी हो गई है, इससे कॉलोनी वासियों को अन्दर गली में आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी वासी एडवोकेट सुरेन्द्र चहल, संजय प्रकाश, पंकज शर्मा, ज्ञानाराम, शोकी आदि ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के समाधान हेतू सीएम विंडो में भी शिकायत की हुई है, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई। लोगों ने अपने घरों के बाहर 5 से 7 फुट तक के चबूतरे, पैडिय़ां व रैम्प बनाए हुए है, जिससे बीस फुट चौडी गली घटकर कहीं-कहीं दस फुट से भी कम रह गई है। जब इन गलियों में लोग अपने निजी वाहन खड़े कर देते है तो यहां से अन्य लोगों को अपने वाहन लेकर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कॉलोनिवासियों ने प्रशासन से मांगा की कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।