Haryana
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां कल पहुंचेगी हरियाणा
बहादुरगढ़, योगेंदर सैनी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा कल हरियाणा में प्रवेश करेगी। अस्थि विसर्जन यात्रा देश की राजधानी दिल्ली से गेट वे ऑफ हरियाणा यानी बहादुरगढ़ में करेगी प्रवेश। अस्थि विसर्जन यात्रा कल सुबह 10 बजे बहादुरगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगी। इस यात्रा की अगुवानी के […]
बहादुरगढ़, योगेंदर सैनी
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा कल हरियाणा में प्रवेश करेगी। अस्थि विसर्जन यात्रा देश की राजधानी दिल्ली से गेट वे ऑफ हरियाणा यानी बहादुरगढ़ में करेगी प्रवेश। अस्थि विसर्जन यात्रा कल सुबह 10 बजे बहादुरगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगी। इस यात्रा की अगुवानी के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक, बीजेपी के झज्जर के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल समेत प्रदेश के कई अन्य विधायक और केंद्रीय मंत्री पहुंचेंगे। बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 मोड पर सभी नेतागण पहुंचेंगे और वहां पर लोगों को संबोधित करने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। मुंडका बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन के बिल्डरों पर स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थि विसर्जन यात्रा के होर्डिंग भी लगाए गए हैं। हम आपको बता दें कि बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 मोड से ही अस्थि विसर्जन यात्रा हथिनीकुंड और पिहोवा के लिए अलग-अलग होगी रवाना। हथनीकुंड के लिए रवाना होने वाली विसर्जन यात्रा के साथ शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा रवाना होंगे। वहीं हथनीकुंड के लिए बहादुरगढ़ से सोनीपत के रास्ते रवाना होने वाली अस्थि विसर्जन यात्रा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अगुवाई मेंं बहादुरगढ़ से रोहतक के रास्ते रवाना किया जाएगा। बीजेपी के झज्जर जिलाा अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने बताया कि बहादुरगढ़़ में बीजेपी कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के साथ आमजन भी स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के प्रति काफी सम्मान भाव है। इसलिए रास्ते भर ग्रामीण, शहरी, सामाजिक संगठन और आम जनमानस अपनी श्रद्धांजलि उन्हें देंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।
