Connect with us

Haryana

स्वर्ण विजेता शिवानी को ब्रह्मानंद स्कूल ने किया 11 हजार से सम्मानित

निसिंग,  सोहन पोरिया कस्बे के ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल में  तीज पर्व व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में संगारंग सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें  स्कूली विद्यार्थियों ने हरियाणली लोकनृत्य व पंजाबी गीतों पर सुंदर प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। इसके साथ हीे सामाजिक बुराईयों पर लघु नाटिकाएं प्रस्तुत करते हुए देशभक्ति गीतों व शहीदों की वीर […]

Published

on

निसिंग,  सोहन पोरिया
कस्बे के ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल में  तीज पर्व व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में संगारंग सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें  स्कूली विद्यार्थियों ने हरियाणली लोकनृत्य व पंजाबी गीतों पर सुंदर प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। इसके साथ हीे सामाजिक बुराईयों पर लघु नाटिकाएं प्रस्तुत करते हुए देशभक्ति गीतों व शहीदों की वीर गाथाओं पर भाषण आयोजित कर देशभक्ति  की भावना को जागृत किया।  कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधक विक्रम चौधरी की अध्यक्षता में प्रिंसिपल सोनिया चौधरी की देखरेख में किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि लायन कल्ब के जिला गवर्नर रवि मेहरा, उप गवर्नर रमन गुप्ता, जूनियर कामनवैल्थ गेम्स 2018 की स्वर्णपदक विजेता शिवानी कौशिक, कल्ब के चार्टर प्रेजिडेंट राज बजाज, सचिव विशाल ढ़ीगरा, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी व परियोजना प्रबंध रोहित सुखीजा ने पहुंच सरस्वती दीप प्रज्जवलित किया। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। सुखजा ने बताया कि कल्ब ब्लड डेनेशन एवं कैंसर से लडऩे के प्रति जागरूकतो कार्यक्रम चलाने जा रहा है। जबकि रवि मेहरा ने विद्यार्थियों को आंखों की रोशनी बरकरार रखने हेतु  ामोबाईल, टीवी के कम इस्तेमाल को प्रेरित किया। खिलाडी शिवानी कौशिक  ने विद्यार्थियों कको सफलता का सूत्र बताते हुए  लक्ष्य निर्धारित  कर  मेहनत को हथियार बनाने को प्रेरित किया। उन्होंने खिलाडी को स्मृति चिन्ह व 11 हजार का नकद ईनाम देकर सम्मनित किया। बाद में स्कूल प्रशासन के साथ कल्ब सदस्यों ने पौधारोपण किया। स्कूल प्रबंधक विक्रम चौधरी ने विद्यार्थियों एवं  उनके अभिभावकों सहित स्टाफ सदस्यो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *