Connect with us

Haryana

स्वास्थ्य विभाग और सरकरा से कोई मदद ना मिलने पर ग्रामीणों ने अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के साथ लगाया कैंसर जांच शिविर

सत्यखबर,पलवल ( मुकेश कुमार    ) एक तरफ जंहा सरकार भले ही कैंसर के नाम पर करोडों का पैकेड बनाकर खर्च करने की बात कह रही है लेकिन पलवल में एक गांव ऐसा भी जंहा ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग और सरकरा से कोई मदद ना मिलते देख खुद कैंसर जांच शिविर लगवा रहे है। गौरतलब है कि […]

Published

on

सत्यखबर,पलवल ( मुकेश कुमार    )

एक तरफ जंहा सरकार भले ही कैंसर के नाम पर करोडों का पैकेड बनाकर खर्च करने की बात कह रही है लेकिन पलवल में एक गांव ऐसा भी जंहा ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग और सरकरा से कोई मदद ना मिलते देख खुद कैंसर जांच शिविर लगवा रहे है। गौरतलब है कि गांव बघौला में पिछले कुछ महीनों में ही कैंसर से 4 से ज्यादा मौते हो चुकी है। अगर बात करे साल के आकडों की तो 2 साल से भी कम  समय में यंहा पर कैंसर 16 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। कैंसर के प्रभाव को देखते हुए ग्रामीण प्रशासन की चौखट से लेकर सरकरा के मंत्रीयों तक का दरवाजा खटखटा चुके है। लेकिन आज तक ना तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जांच की गई है ना ही कोई सरकार का मंत्री गांव में हालात देखने के लिए आया है। ऐसे में ग्रामीणों ने अपने आपको संगठित करके अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के साथ मिलकर एक कैंसर जांच शिविर लगााया है। शिविर में महिलाओं सहित सभी का कैंसर का चैकअप किया गया। अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच  के फरीदाबाद के अध्यक्ष ने बताया कि मिडिया के माध्यम से उनको इस गांव में कैंसर की जानकारी मिली। जिसके बाद ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने यंहा पर शिविर लगाने का फैसला किया। शिविर में मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग सैंटर में महिलाओं , बुजूर्गो सहित करीब 200 लोगों की कैंसर की जांच की गई है। जिसकी रिपोर्ट से 4 दिन के बाद दी जायेगी। जिसके बाद पता चलेगा कि गांव कैंसर के मरीज बढ रहे है या फिर घट रहे है। लेकिन इन सब के बीच कैंसर की जांच कराने वाले लोगों सहित पूरे गांव में डर का मौहोल है। लोगो को जर है कि कहीं उनकी जांच रिपोर्ट में कैंसर की पुष्ठि ना हो जाये।