Haryana
हैण्डबाल प्रतियोगिता में एसडी कन्या स्कूल की छात्राओं ने पाया प्रथम स्थान
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :- जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता गत दिवस आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में एसडी कन्या स्कूल की छात्राओं मुस्कान, निकिता व आशु ने भी हैण्डबाल खेल की स्पर्धा में भाग लिया था। प्रतियोगिता मेंं हैण्डबाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य टीमों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल […]
सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :-
जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता गत दिवस आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में एसडी कन्या स्कूल की छात्राओं मुस्कान, निकिता व आशु ने भी हैण्डबाल खेल की स्पर्धा में भाग लिया था। प्रतियोगिता मेंं हैण्डबाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य टीमों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्राचार्या मंजू मित्तल ने कहा कि स्कूल की तीनों छात्राओं ने प्र्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है। ऐसे खिलाडिय़ों की बदौलत ही भारतवर्ष का नाम रोशन होता है। उन्होंने कहा कि खेलों के कारण ही बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था के संरक्षक ला. गौरीशंकर, प्रधान सुरेश सिंघल, उपप्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिंगला ने टीम इंचार्ज प्रीति, डीपी रामरति, कोच मनोज कुण्डू व वेदप्रकाश को बधाई दी।