Haryana
18 अगस्त को हरियाणा बंद को लेकर किसानों व व्यापारियों से साधा संपर्क
सत्यखबर, नांगल चौधरी (मुन्ना लाम्बा) भाजपा सरकार के प्रदेश की जनता के प्रति उदासीन रवैये के कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा की जनता को अपना हक लेने के लिए हरियाणा बंद करना पड़ा रहा है। जिससे लोगों में भाजपा पार्टी के प्रति काफी रोष है। उक्त विचार किसान व इनेलो के […]
सत्यखबर, नांगल चौधरी (मुन्ना लाम्बा)

भाजपा सरकार के प्रदेश की जनता के प्रति उदासीन रवैये के कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा की जनता को अपना हक लेने के लिए हरियाणा बंद करना पड़ा रहा है। जिससे लोगों में भाजपा पार्टी के प्रति काफी रोष है। उक्त विचार किसान व इनेलो के वरिष्ठ नेता हजारी लाल लम्बोरा ने इनेलो व बसपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 18 अगस्त को हरियाणा बंद को लेकर नांगल चौधरी के बाजार व मंडी में व्यापारियों से संपर्क साधते हुए व्यक्त किए तथा लोगों से हरियाणा बंद में सहयोग की अपील की।
इस वअसर पर उन्होंने कहा कि अब एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाने के लिए इनेलो-बसपा गठबंधन 18 अगस्त को हरियाणा बंद करने की दिशा में काम करेगा। वर्तमान सरकार ने विभिन्न नीतियां लागू कर किसानों व व्यापारियों की कमर तोडऩे का कार्य किया है। सुप्रीम कोर्ट एसवाईएल निर्माण को लेकर अपना निर्णय दे चुका है, लेकिन केंद्र सरकार इसे लागू नहीं कर रही है, जिससे प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि व्यापारी व किसान इस बंद के लिए अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों और दुकानदारों से शांतिपूर्ण बंद की अपील करते हुए कहा कि यह प्रदेश के सम्मान और उनके हक कर संघर्ष है और वे इस संघर्ष में अपना पूर्ण सहयोग दें। लम्बोरा ने कहा कि प्रदेश में आगामी चुनावों में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनने पर किसान, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के सारे कर्जे माफ किए जाएंगे।