Assandh
2 सितम्बर को कुरूक्षेत्र मे होगा ब्राहमण सम्मेलन :मर्दानखेडा
असंध:रोहताश वर्मा कुरूक्षेत्र मे 2 सितम्बर को ब्राहमण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भाग लेगे । उपरोक्त विचार कांग्रेस प्रदेश सचिव साहब सिंह मर्दानखेडा ने असंध के एक नीजि होटल मे पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे । मर्दानखेडा ने कहा कि […]
असंध:रोहताश वर्मा
कुरूक्षेत्र मे 2 सितम्बर को ब्राहमण सम्मेलन का
आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय
मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भाग लेगे । उपरोक्त विचार कांग्रेस
प्रदेश सचिव साहब सिंह मर्दानखेडा ने असंध के एक नीजि होटल मे पत्रकारो
से बातचीत करते हुए कहे । मर्दानखेडा ने कहा कि असंध हल्के ब्राहमण समाज
के नेताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया जिसमे ब्राहमण समाज के नेताओं की
डयूटिया लगाई गई ताकि असंध क्षेत्र से 500 के करीब ब्राहमण समाज के लोग
भाग ले सके और रणदीप सुरजेवाला के विचारो को सुन सके । उन्होने कहा कि
आने वाले समय मे कांग्रेस के मैनिफेस्टो मे ब्राहमण समाज के लिए
क्या-क्या बाते रखी जाए ये उसी दिन ब्राहमण नेता अपने-अपने विचार रखेगे ।
कांग्रेस नेता कि सम्मेलन मे विचार-विमर्श किया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी
की सरकार आने पर ब्राहमण समाज के लिए क्या कुछ किया जाएग और उनको आर्थिक
,राजनैतिक व सामाजिक तौर पर कैसे मजबूत किया जाए । ब्रामहण समाज के नेता
रविदत्त कौशिक अरडाना व अनिल फफडाना ने कहा कि सम्मेलन मे ब्राहमण समाज
के लोग बढ-चढ कर भाग लेगें । इस अवसर ब्राहमण समाज के नेता रविदत्त
कौशिक अरडाना ,सतनारायण शर्मा ,महेन्द्र देव ,अनिल फफडाना ,टेकचंद शर्मा
सिरसी ,प्रदीप कुमार ,धर्मपाल ,महाबीर गोली ,मदन लाल ,अशोक कुमार
,राजेन्द्र मलिक ,सिराजुद्दीन ,ऋषिपाल आर्य सहित अन्य मौजूद रहे ।
