Haryana
सब जूनियर जूडो चैंपियनशिप में खिलाडियों ने चार पदक जीतकर लहराया परचम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गत 18-19 अगस्त को महेंद्रगढ़ में आयोजित दो दिवसीय हरियाणा स्टेट सब जूनियर जूडो चैंपियनशिप में गांव दनौदा कलां के सरस्वती स्कूल अकेडमी के खिलाडिय़ों ने अपना परचम लहराते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। प्रशिक्षक राजेन्द्र नैन व विजेन्द्र ने बताया कि प्रतियोगिता में अकेडमी के खिलाडिय़ों रिया व […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गत 18-19 अगस्त को महेंद्रगढ़ में आयोजित दो दिवसीय हरियाणा स्टेट सब जूनियर जूडो चैंपियनशिप में गांव दनौदा कलां के सरस्वती स्कूल अकेडमी के खिलाडिय़ों ने अपना परचम लहराते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। प्रशिक्षक राजेन्द्र नैन व विजेन्द्र ने बताया कि प्रतियोगिता में अकेडमी के खिलाडिय़ों रिया व दीप्ति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक किया और अकेडमी का नाम जिले भर में चमकाया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त खिलाड़ी ब्रह्मदीप व काफी ने कांस्य पदक हासिल किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बखूबी भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर स्कूल कमेटी के प्रधान देवी सिंह हुड्डा, मेहर सिंह नैन, सत्यवान, राजेंद्र नैन तथा सतबीर शर्मा ने बधाई दी और भविष्य में उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया।
