Haryana
कांग्रेस के नेता नरेश जाँगडा ने मुस्लिम समाज को “ईद” की मुबारकबाद दी
सत्यखबर, सफीदों – विधानसभा क्षेत्र की मस्जिद में कांग्रेस के नेता नरेश जाँगडा ने मुस्लिम समाज के लोगों को “ईद” की मुबारकबाद दी और जाँगडा ने कहा कि हिंदुस्तान किसी एक जाति विशेष धर्म का नहीं है। हिंदुस्तान सभी जाति सभी धर्मो के लोगों का है जिस समय हिंदुस्तान आजादी की लड़ाई लड़ रहा था […]
सत्यखबर, सफीदों – विधानसभा क्षेत्र की मस्जिद में कांग्रेस के नेता नरेश जाँगडा ने मुस्लिम समाज के लोगों को “ईद” की मुबारकबाद दी और जाँगडा ने कहा कि हिंदुस्तान किसी एक जाति विशेष धर्म का नहीं है। हिंदुस्तान सभी जाति सभी धर्मो के लोगों का है जिस समय हिंदुस्तान आजादी की लड़ाई लड़ रहा था उस समय सभी जाति सभी धर्मों के लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया और हिंदुस्तान को आजाद कराया इसीलिए हिंदुस्तान सभी जातियों सभी धर्मों के लोगों का है मगर कुछ राजनीतिक दलों ने अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज और धर्मो को बांटने का काम कर रहे हैं।
इसीलिए जाँगडा ने लोगों से अपिल की वो उन लोगो के बहकावे में ना आवै जो इस देश और समाज को तोड़ने की बात करते है इसलिए लोगों को उनके बहकावे में नहीं आना चाहिए और सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत का परिचय देना चाहिए। जिस प्रकार कभी भी एक फूल से कोई अच्छा गुलदस्ता नहीं बना जा सकता और एक अच्छा गुलदस्ता बनाने के लिए सभी फूलो से हम एक अछा गुलदस्ता बना सकते है। उसी प्रकार एक अच्छा हिंदुस्तान बनाने के लिए सभी जाति सभी धर्मों का होना जरूरी है तभी हम एक अच्छे हिंदुस्तान का निर्माण कर सकते हैं और तभी देश के अंदर विकास उन्नति समृद्धि और खुशहाल बना पाएंगे।

इस मौके पर उनके साथ वेद प्रकाश साहनपुर, सुभाष मुआना, हजूर खान सिंघाना, लाला मुआना, बशीर अहमद मुआना, तेजपाल मुआना, शेर दिन, मुस्ताक सिंघाना, डॉ० चंद्रपाल क्वात्रा कृष्ण जांगड़ा, आदि मौके पर मौजूद थे।