Connect with us

Haryana

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों को बढ़ावा दे रहे गहरे गड्डे

निकासी न होने से बिना बरसात जमा रहता है पानी, वाहन चालकों को होती परेशानी सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित लामसर) – राष्ट्रीय राजमार्ग तरावड़ी के पास सडक पर गहरे गड्डे हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। यहां पर कई बार वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं, लेकिन संबधित विभाग के कानों तले आज तक जूं नही […]

Published

on

निकासी न होने से बिना बरसात जमा रहता है पानी, वाहन चालकों को होती परेशानी
सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित लामसर) – राष्ट्रीय राजमार्ग तरावड़ी के पास सडक पर गहरे गड्डे हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। यहां पर कई बार वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं, लेकिन संबधित विभाग के कानों तले आज तक जूं नही रेंगी। तरावड़ी से नीलोखेड़ी जाने वाला रोड तथा शामगढ़ की तरफ जाने वाले रोड पर बहुत ज्याद गड्डे हैं, निकासी व्यवस्था चौपट होने के कारण गड्डों में पानी खड़ा रहता है। जिससे पता ही नही चलता कि यहां पर कितना गहरा गड्डा है।

इस कारण वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों भी एक तेज रफ्तार बस का संतुलन बिगडऩे के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गहरे गडडे में पानी जमा रहता है। जिससे दूसरे वाहन चालकों पर छींटे भी पड़ते हैं। आने-जाने में वाहन चालकों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ती है। वाहन चालकों ने मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल सडक़ को सुधारा जाए, ताकि वाहन चालक हादसों का शिकार होने से बच सकें।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *