Haryana
एक नही दो-दो घरों का आंगन महकाती हैं बेटियां – कर्ण चौहान
ए.एस.एम. पब्लिक स्कूल में बेटियों में जन्मदिन पर रंगारंग कार्यक्रम आयाजित सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित लामसर) – अर्जुन सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल नड़ाना में बेटियों के जन्मदिन के अवसर पर सांस्कृतिक एवं रगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ए.एस.एम. पब्लिक स्कूल नड़ाना के प्रबंधक कर्ण चौहान ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल […]
ए.एस.एम. पब्लिक स्कूल में बेटियों में जन्मदिन पर रंगारंग कार्यक्रम आयाजित
सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित लामसर) – अर्जुन सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल नड़ाना में बेटियों के जन्मदिन के अवसर पर सांस्कृतिक एवं रगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ए.एस.एम. पब्लिक स्कूल नड़ाना के प्रबंधक कर्ण चौहान ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य गुरप्रीत कौर ने की। बेटियों के जन्मदिन पर स्कूल में केक काटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मंच पर छात्राओं ने जन्मदिन के उपलक्ष में तुम जियो हजारो साल साल के दिन हो पच्चास हजार, बार-बार दिन ये आए, खुशियां भी साथ लाएं, समेत अन्य गीतों पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से उपहार भी भेंट किए गए। संबोधित करते हुए स्कूल के प्रबंधक कर्ण चौहान ने कहा कि बेटियां एक नही बल्कि दो-दो घरों के आंगन को महकाती हैं। हमें बेटियों की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर भी बल दिया।