Haryana
खाल को खुलवाने के लिए एसई को दिया पांच दिन का अल्टीमेटम – कर्मवीर सैनी
सत्यखबर, सफीदों – गांव कालवा में पिछले 60 साल से चल रहे नहरी विभाग के एक खाल को गांव के दो लोगों ने एक महीने पहले बंद कर दिया। इसके लिए ग्रामीण छोट से लेकर बड़े अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी […]
सत्यखबर, सफीदों – गांव कालवा में पिछले 60 साल से चल रहे नहरी विभाग के एक खाल को गांव के दो लोगों ने एक महीने पहले बंद कर दिया। इसके लिए ग्रामीण छोट से लेकर बड़े अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी के नेतृत्व में कालवा गांव के दर्जनों लोग एसई से मिले और उन्हें पांच दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पांच दिन में खाल नहीं खुलवाया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
कर्मवीर सैनी ने कहा कि शामलो माइनर से गांव कालवा के लोगों को नहरी खाल मिला हुआ है। यह खाल गांव के पास से होकर गुजरता है। पिछले 60 वर्ष से जिस स्थान से यह खाल गुजर रहा है, वहीं को अब भी गुजर रहा है। गांव के लोगों ने रास्ते में खाल को पाट दिया है, जिस कारण लोगों को सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा। यह एक महीने से अब बंद पड़ा है। इस खाल से ही गांव के तालाब में पानी जाता है। अब पानी बंद होने के कारण गांव की जमीन बिना सिंचाई के रह गई है व गांव के तालाब भी सूख रहे हैं।

उन्होंने एसई को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि विभाग पांच दिन में इस खाल को खुलवा देता है तो ठीक, नहीं तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर उनके साथ अभय सिंह, कृष्ण कुमार, धारी, आजाद सिंह, रामधारी, महावीर, मनोहरलाल, विनोद, बलबीर, संतराम, दलबीर रामदिया भी मौजूद थे।