Haryana
कन्या जन्म पर कुआं पूजन का आयोजन कर लोगों को किया प्रेरित
बेटियों का सम्मान करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक व सामाजिक दायित्व – कुलदीप यादव सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – बेटियां हमारे समाज के उत्थान एवं प्रगति का आधार भी बनती जा रही हैं। बेटा-बेटियों के बीच भेदभाव को खत्म करने से ही कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सकता […]
बेटियों का सम्मान करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक व सामाजिक दायित्व – कुलदीप यादव
सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – बेटियां हमारे समाज के उत्थान एवं प्रगति का आधार भी बनती जा रही हैं। बेटा-बेटियों के बीच भेदभाव को खत्म करने से ही कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सकता हैं। बेटियां जीवन के आधार के साथ-साथ सुख शक्ति का संसार भी होती हैं। उक्त विचार सरताज जनसेवा ग्रुप पीआरओ कुलदीप यादव ने गत देर शाम गांव भगड़ाना में अंजु देवी पत्नी संजय की नवजात बेटी के जन्मोत्सव पर आयोजित कुआं पूजन में सम्मान कार्यक्रम के दौरान कहें। इस अवसर पर उन्होंने नवजात बेटी के माता-पिता को प्रशुस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सम्मानित करने पहुंचे कुलदीप यादव ने बेटियों को बचाने की अपील करते हुए कहा कि बेटी को जन्म के साथ-साथ यथा सामथ्र्य उच्च शिक्षा दिलाने का हमें प्रयास करना चाहिए। बेटियां समाज का गौरव होती हैं। आजकल समाज में बदलाव आ रहा है। बेटियों का सम्मान हर किसी का नैतिक और समाजिक दायित्व है। बेटियां हर क्षेत्र में देश-प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि नवजात बेटी के पिता संजय पुत्र रामकुमार द्वारा बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन कर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत के रूप में कार्य किया है तथा बेटा होने के मौके पर निभाई जाने वाली सभी रस्मों को खुशी के साथ निभाया गया। इस अवसर पर रामकुमार, सुरेंद्र, माडूराम, नरेश, भूप, महेंद्र भगड़ाना सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
