Haryana
परिचय सम्मेलन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत – चंद्रभान गर्ग
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। यह बात मार्किट कमेटी पिल्लूखेड़ा के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी चंद्रभान गर्ग ने कही। वे मंगलवार को नगर के रेलवे रोड़ पर आगामी 30 सितम्बर को जीन्द में होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रंबंधुओं की बैठक को संबोधित कर […]
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। यह बात मार्किट कमेटी पिल्लूखेड़ा के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी चंद्रभान गर्ग ने कही। वे मंगलवार को नगर के रेलवे रोड़ पर आगामी 30 सितम्बर को जीन्द में होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रंबंधुओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अग्रबंधुओं ने चंद्रभान गर्ग को फूलमालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। अपने संबोधन में चंद्रभान गर्ग ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार गोयल की अगुवाई में होने वाला यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन से जहां मनपसंद रिश्ता मिलने में आसानी हो जाती है वहीं दहेज प्रथा जैसी बिमारी की भी कहीं ना कहीं रोकथाम होती है। जिन घरों में शादी के कुछ साल बाद पति या पत्नी की आकस्मिक मौत हो जाती है या फिर अवांछित कारणों से तलाक की घटना घट जाती है ऐसे में दोबारा विवाह का स्थायी समाधान भी परिचय सम्मेलन ही है। हमारे समाज में न जाने कितनी उम्रपार बहनें ऐसी हैं, जिनके हाथों में अभी तक मेंहदी नहीं लगी है। ऐसी बहनें के रिश्ते समय पर हो जाने चाहिए थे, लेकिन बिचौलियेपन की भूमिका नकारा होने के कारण उन बहनों के रिश्तें नहीं हो पाए।

यही स्थिति हमारे भाईयों के साथ भी है, जिनकी उम्र ज्यादा होने के कारण रिश्ते नहीं हो पा रहे ऐसे हालात में परिचय सम्मेलन समाज की आवश्यकता बन गया है। उन्होंने अग्रवाल समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे इस परिचय सम्मेलन के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके अपने बच्चों के फार्म भरें। इस मौके पर मुख्य रूप से अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल, अमन जैन, अशोक गोयल व हर्ष दीवान सहित काफी तादाद में अग्रबंधू मौजूद थे।