Haryana
पैसों के लेनदेन को लेकर युवक को मारी गोली, मोके पर हुई मौत
सत्यखबर, मतलौडा (राजीव शर्मा) – खंड के गांव धर्मगढ़ में पैसों के लेनदेन को लेकर मौसी के पोते ने 35 वर्षीय चाचा की छाती व गर्दन में दो गोली मार कर हत्या कर दी। दोनों ने शराब पिने के बाद रूपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोपी अपने चाचा को घर से ही […]
सत्यखबर, मतलौडा (राजीव शर्मा) – खंड के गांव धर्मगढ़ में पैसों के लेनदेन को लेकर मौसी के पोते ने 35 वर्षीय चाचा की छाती व गर्दन में दो गोली मार कर हत्या कर दी। दोनों ने शराब पिने के बाद रूपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोपी अपने चाचा को घर से ही बुलाकर ले गया था। सुरेंद्र के भाई दिनेश ने बताया की वह तीन भाई है। सुरेंद्र हमारे में सबसे छोटा था। दिनेश ने बताया की बीते रविवार को रवि पुत्र कृष्ण सिहं जाति जाट वासी बल्ला अपनी मोटर साईकिल पर आया व मेरे सामने सुरेन्द्र व रवि ने रुपए के लेने देन की बात की जो रवि ने सुरेन्द्र को कहा कि आज शाम तक तेरा हिसाब चुकता कर दूंगा। फिर रवि अपनी मोटर साईकिल पर सुरेन्द्र को साथ बैठा कर ले गया।
जो शाम करीब 7 बजे लगभग हमे सुचना मिली की सुरेन्द्र को रेर कला से बल्ला रोड़ पर गोली मार दी गई है। जो मै और ईश्वर व अन्य गाँव वाले मौका पर पहुचे कर देखा तो मेरे भाई सुरेन्द्र की गर्दन मे दो गोली लगी हुई थी व मृत अवस्था मे पड़ा था। जिसकी सुचना मतलोडा पुलिस को दी। पुलिस ने मोके पर पहुंच कर उसकी शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल हस्पताल भेज दिया। मतलौडा पुलिस ने मृतक के भाई दिनेश की शिकायत पर रवि वासी बल्ला व अन्य तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
