Haryana
इंडस स्कूल में कम्प्यूटर क्विज प्रतियोगिता में नीलगिरी सदन रहा प्रथम – गौड़
सत्यखबर, पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा में इंटर हाउस कम्प्यूटर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज का संचालन आदर्श ने किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वाइस प्रिंसिपल अमित गौड़ ने कहा कि अध्ययन ही विद्यार्थी का श्रृंगार है। नियमित अध्ययन सही मार्गदर्शन […]
सत्यखबर, पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा में इंटर हाउस कम्प्यूटर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज का संचालन आदर्श ने किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वाइस प्रिंसिपल अमित गौड़ ने कहा कि अध्ययन ही विद्यार्थी का श्रृंगार है। नियमित अध्ययन सही मार्गदर्शन एवं सकारात्मक विचारधारा द्वारा ही विद्यार्थी सफलता अर्जित कर सकता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में इस तरह की सहगामी गतिविधियों का समावेश महत्वपूर्ण है। जिससे विद्यार्थी में आत्मविश्वास एवं विषय के प्रति समझ मजबूत होती है। इस क्विज में नीलगिरी सदन से अनुष्का नेहरा, योगिता व पायल की टीम प्रथम, शिवालिक सदन से अनुज गुप्ता, ऋतिक देशवाल व प्रियंका तथा अरावली सदन से आकाश, अंशिका व केशव मलिक की टीम द्वितीय तथा विंध्या सदन से शिवम, अम्बिका तथा तनीषा की टीम तृतीय स्थान पर रही। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहा, मुकेश, पूनम, रितु व शर्मीला मौजूद रही।
