Haryana
सडक़ हादसे में एक की मौत, 2 गंभीर
सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित लामसर) – गांव दादुपुर के पास हुए एक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जब दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसर एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर तीन दोस्त रोहित, विशाल व मनीष जीटी. रोड दादुपुर के पास से जा रहे थे। अचानक एक […]
सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित लामसर) – गांव दादुपुर के पास हुए एक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जब दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसर एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर तीन दोस्त रोहित, विशाल व मनीष जीटी. रोड दादुपुर के पास से जा रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी।
जिससे मोटरसाईकिल सवार तीनों दोस्त घसीटते हुए काफी दूर जाकर गिरे। इस हादसे में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दोस्त रोहित व विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शिकायतकत्र्ता सुमित शर्मा निवासी नारायणा थाना समालखा की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
