Haryana
एम पी एस स्कूल में धूमधाम से मनाया रक्षा बंधन
सत्यखबर, सफीदों – एम पी एस स्कूल मुआना में रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने राखी मेकिंग, थाली शजाओ ओर मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर अजय राणा ने मुख्यरूप से भाग लिया। बच्चों को संबोधित करते हुए राणा ने […]
सत्यखबर, सफीदों – एम पी एस स्कूल मुआना में रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने राखी मेकिंग, थाली शजाओ ओर मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर अजय राणा ने मुख्यरूप से भाग लिया।

बच्चों को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि रक्षा बंधन समाज में भाई बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है। भाई का बहन के प्रति रक्षा करने की जीमेदारी के अनुभव का दिन है। प्रतियोगिता में प्रथम, दिवित्य व तृत्य स्थान पर रहने वालों को समानित किया। इस अवसर पर सतीश कुमार, नरेश कोच, प्रियंका, रजनी आदि मोजुद रहे।