Haryana
खेत से चोरी हुए पोल की शिकायत में पीड़ित की सुने बगैर आरोपी को दी पुलिस ने क्लीन चिट
सत्यख़बर, सफीदों – सेवा सुरक्षा सहयोग देने वाली हरियाणा पुलिस अब ऐसे लोगों को सहयोग देने लगी है जो चोरी करते हैं और पीड़ितों को न्याय लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। ऐसा ही मामला सफीदों के गांव टोडी खेड़ी के रमेश कुमार के साथ भी घटित हुआ। रमेश कुमार की […]
सत्यख़बर, सफीदों – सेवा सुरक्षा सहयोग देने वाली हरियाणा पुलिस अब ऐसे लोगों को सहयोग देने लगी है जो चोरी करते हैं और पीड़ितों को न्याय लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। ऐसा ही मामला सफीदों के गांव टोडी खेड़ी के रमेश कुमार के साथ भी घटित हुआ। रमेश कुमार की खेतो से पास के ही गांव के बड़ोद गांव का एक व्यक्ति 20 जुलाई को एक बिजली का पोल चोरी करके ले गया। रमेश कुमार को जब इसकी जानकारी हुई तो मामले की जांच की। पता चला कि उसके खेत से बिजली का पोल पास के गांव बड़ोद का एक व्यक्ति लेकर गया है।
पहले रमेश ने उस व्यक्ति से पोल वापस करने के लिए कहा लेकिन जब उसने पोल वापस नहीं किया तो रमेश ने शिकायत सफीदों थाना में दी। 23 जुलाई को रमेश द्वारा पुलिस में शिकायत देने के बाद कई बार थाने के चक्कर काटे लेकिन एक महीने बाद मामले के जांच अधिकारी ने कहा कि अब यह मामला सुलझा दिया गया है और आपकी शिकायत में समझौता हो गया है। रमेश ने अधिकारी से कहा कि शिकायत मैंने दी थी मुझे पता भी नहीं फिर उस मामले को किस प्रकार से रफा-दफा कर दिया।

इसके बाद अपनी शिकायत लेकर रमेश थाना प्रभारी के पास गया है मामले की जांच की गई तो पता चला कि यह शिकायत जिस जांच अधिकारी के पास थी और उसका तबादला हो गया है। पीड़ित रमेश का कहना है कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बात तो दूर अब पुलिस कर्मचारी कहते हैं कि इस मामले को निपटा दिया गया है। रमेश का कहना है कि जब कहीं पर किसी को बुलाया ही नहीं गया तो किसी शिकायत को किस प्रकार से निपटा दिया गया। इस मामले को सुलझाने के बाद किसी भी प्रकार का राजीनामा ना तो लिखा गया, ना ही लिया गया।
अब इस मामले को लेकर रमेश ने डीएसपी सफीदों का दरवाजा खटखटाया है और मामले में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।