Haryana
राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सफीदों के खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – बॉल बैडङ्क्षमटन की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडू में किया गया। इस प्रतियोगिता में सफीदों की गुरू नानक स्पोर्टस एकेडमी के 2 खिलाड़ी शीतल व नेहा ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह जानकारी एकेडमी की कोच नरेंद्रकौर ने देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 11 से 17 अगस्त […]
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – बॉल बैडङ्क्षमटन की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडू में किया गया। इस प्रतियोगिता में सफीदों की गुरू नानक स्पोर्टस एकेडमी के 2 खिलाड़ी शीतल व नेहा ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह जानकारी एकेडमी की कोच नरेंद्रकौर ने देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 11 से 17 अगस्त तक हुई थी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडी शीतल व नेहा का सफीदों पहुंचने पर एकेडमी की तरफ से एक समारोह के आयोजन के साथ सम्मान समारोह किया गया है। इस मौके पर एकेडमी के प्रधान बजिंद्र सैनी, मा. रामस्वरूप, कृष्ण कुमार व संदीप कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।