Haryana
एस एम आर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जींद जिले में फहराया परचम
सत्यखबर, सफीदों – जिला स्तरीय स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप जोकि डी.ए.वी. (जींद) में आयोजित किया गया था में भाग लेकर अंडर-8 में युगवीर ने स्वर्ण पदक, अंडर-10 में भविष्य ने रजत पदक, अंडर-12 में गुरकीरत ने स्वर्ण पदक और करणवीर ने रजत पदक हासिल किया। छात्राओं की स्केटिंग प्रतियोगिता में महकदीप कौर ने अंडर-12 में रजत […]
सत्यखबर, सफीदों – जिला स्तरीय स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप जोकि डी.ए.वी. (जींद) में आयोजित किया गया था में भाग लेकर अंडर-8 में युगवीर ने स्वर्ण पदक, अंडर-10 में भविष्य ने रजत पदक, अंडर-12 में गुरकीरत ने स्वर्ण पदक और करणवीर ने रजत पदक हासिल किया। छात्राओं की स्केटिंग प्रतियोगिता में महकदीप कौर ने अंडर-12 में रजत पदक और अंडर-14 में रवजोत कौर ने रजत पदक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया ‘श्रीमती रूपरेखा भारद्वाज’ और सभी अध्यापकों ने गौरवान्वित महसूस करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।