Haryana
भगवान के घर में भी चोरी, चोरों ने किया मंदिर सहित 2 जगह हाथ साफ़!
सत्यखबर, सफीदों – सफीदों में चोरों का आतंक आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। दुकानों के बाद अब चोरों ने घर ही नहीं भगवान के घर को भी नहीं बख्शा। मंगलवार रात को चोरों ने एक मकान में चोरी करने के साथ-साथ हनुमान मंदिर में भी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। दोनों […]
सत्यखबर, सफीदों – सफीदों में चोरों का आतंक आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। दुकानों के बाद अब चोरों ने घर ही नहीं भगवान के घर को भी नहीं बख्शा। मंगलवार रात को चोरों ने एक मकान में चोरी करने के साथ-साथ हनुमान मंदिर में भी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। दोनों जगह से चोर लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
रात के अंधेरे में लोहे का बॉक्स ले जाने वाले यह चोर भगवान के घर में चोरी करके निकले हैं। चोरों ने हनुमान मंदिर से दानपात्र को चोरी कर लिया और बाइक पर लाद कर फरार हो गए। चोरो ने इस पूरी घटना को मात्र 15 मिनट में अंजाम दे दिया। हनुमान मंदिर के पुजारी रामपाल शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी की घटना हो चुकी है। पहले चोर राम मंदिर से दानपात्र चुरा कर ले गए थे। अब उन्होंने हनुमान मंदिर से भी चोरी कर ली। पुजारी के अनुसार मंगलवार को मंदिर में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में लगभग 25000 का चढ़ावा दानपात्र में आता है। जिसे चोर ले गए।

वही इसी रात चोरों ने वार्ड 3 में भी एक घर से लाखों रुपए का नगदी और जेवर चोरी कर लिया। मकान मालिक सालासर मंदिर में गया हुआ था। रात के समय चोर घर में घुसे और सारे सामान को लादकर ले गए सुबह घर के ताले टूटे हुए मिले तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी।
शहर में आए दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं से शहर में कोहराम की स्थिति है। लोग चोरी की बढ़ती घटनाओं के पीछे पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं। शहरवासियों ने प्रशासन से इन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की अपील की है।
शहर में जिस प्रकार से अपराध बढ़ रहा है। उसे साफ लगता है कि पुलिस का खौफ अपराधियों पर नहीं है चोरी की घटनाओं के अलावा शहर में ATM से ठगी करने वाले गिरोह भी काफी सक्रिय हैं जिन पर पुलिस काबू नहीं पा सकी है।