Haryana
सफीदों में चोरों ने घर में लगाई सेंध
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की भाट बस्ती में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक अजय ने बताया कि वह पिछले 2 दिनों से परिवार सहित बाहर गया हुआ था। मंगलवार दोपहर को जब वह वापिस आया तो उसने पाया कि घर के […]
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की भाट बस्ती में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक अजय ने बताया कि वह पिछले 2 दिनों से परिवार सहित बाहर गया हुआ था। मंगलवार दोपहर को जब वह वापिस आया तो उसने पाया कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां का हुलिया ही बदला हुआ था। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। अजय के अनुसार चोर उसके घर से गैस सिलेंडर, सोने का लॉकेट, सोने की अंगुठी, 20 हजार की नकदी, कपड़े व जरूरी कागजात उठाकर ले गए हैं। अजय ने चोरी की शिकायत सफीदों पुलिस को दे दी है।
Pingback: opana er