Haryana
चोरी करते तीन महिलाएं मोके पर पकड़ी, सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
सत्यखबर, मतलौडा (राजीव शर्मा) – स्थानीय कवी रोड पर रेडिमेंट की दुकान पर तीन महिलाओं को चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे से मोके पर पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार मतलौडा में कवी रोड पर शंकर ब्रांड के नाम से रेडीमेड की दुकान है। जिससे की दोपहर करीब 1.30 बजे तीन महिलाएं दुकान पर आई और […]
सत्यखबर, मतलौडा (राजीव शर्मा) – स्थानीय कवी रोड पर रेडिमेंट की दुकान पर तीन महिलाओं को चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे से मोके पर पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार मतलौडा में कवी रोड पर शंकर ब्रांड के नाम से रेडीमेड की दुकान है। जिससे की दोपहर करीब 1.30 बजे तीन महिलाएं दुकान पर आई और पेण्ट शर्ट दिखाने के लिए दुकान पर बैठे दीपक को कहा। दीपक ने बताया की वह उनको कपड़े दिखाने लगा। लेकिन वो अलग अलग कपड़े की मांग करती रही और दीपक उनको रेडीमेड कपड़े दिखाने में लगा रहा। जैसे ही वो कपड़े दिखा रहा था की दुकान पर काउंटर की पीछे वो कपड़े निचे बैग में डालती रही। अगर दुकान पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होता तो ये महिलाएं आराम से हजारो के कपड़ो पर अपना हाथ साफ कर सकती थी।
जिससे की यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होती रही। यह घटना पास में मान करियाना स्टोर पर लगे डीवीआर में वहा बैठे देखते रहे। जैसे ही उन महिलाओं ने अपना बैग कपड़ो से भर लिया तो दो युवक जो कैमरे में देख रहे थे। उन्होंने मोके पर जा कर उन महिलाओ से बैग छीना। बैग के छीनते ही उन महिलाओं ने भागने की कोशिश की लेकिन पड़ोस के दुकानदारों ने महिलाओं को पकड़ लिया और 100 नंबर पर पुलिस को इसकी सुचना दी। मोके पर पहुंची पुलिस की पीसीआर। तीनो महिलाओं को मतलौडा पुलिस थाने में ले गई। दीपक ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी।
