Narnaund
VIDEO NEWS :- JJP बागी MLA दादा गौतम का U-TRUN, दुष्यंत चौटाला पर उमड़ा प्यार, कही ये बात

प्रदेश जेजेपी में युद्ध हुआ युद्ध विराम कम
दुष्यंत पर हमले करने वाले रामकुमार गौतम अब हुए शांत
JJP के बागी विधायक दादा गौतम ने लिया यू-टर्न
दुष्यंत चौटाला पर उमड़ा प्यार, कहा- मेरा पोता है
बोले- बरोदा चुनाव में हुड्डा मजबूत
सत्य खबर नारनौंद

अब तक बागी तेवर दिखाते रहे जेजेपी के नारनौंद विधायक राम कुमार गौतम अब शांत हो गए हैं….अब उनका डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर प्यार उमड़ पड़ा है….गौतम पिछले काफी समय से दुष्यंत चौटाला के खिलाफ कड़ा रुख अपनाकर उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे….
अब उन्होंने यू-टर्न ले लिया और वो दुष्यंत को अपना पोता कहने लगे हैं….उन्होंने कहा कि उन्होंने दुष्यंत की हमेशा तारीफ की है…और इतनी ऊंचाई तक मैं ही दुष्यंत को लेकर गया
इसके साथ ही उनका पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति भी नरम रुख दिखा…उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस का बड़ा प्रभाव है…हुड्डा मजबूत हैं….बीजेपी वहां पर किस आदमी को टिकट देती है, उस पर उनका दामोदार रहेगा…टिकट सही नहीं दी गई तो बीजेपी को नुकसान हो सकता है
वीडियो न्यूज़ भी देखिए
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार और भेदभाव बड़ी बीमारी हैं…हमें इनको जड़ से मिटाना होगा… आज प्रदेश में मैरिट के आधार पर नौकरी दी जा रही हैं और ये बड़ा अच्छा काम है….वहीं तबादले भी ऑनलाइन किए जा रहे हैं….
नौकरियों में मैरिट और ऑनलाइन तबादले के बाद विधायकों का कोई खास काम नहीं रहता…उन्होंने ये भी कहा कि वो दुष्यंत के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे….वो उनके दादा हैं और उनका आशीर्वाद दुष्यंत के साथ है, लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में ये भी कह दिया कि वो दुष्यंत के पास नहीं जाएंगे
बहराल अब ये तो समय ही बताएगा कि दादा-पोता की खिचड़ी कब तक पकेगी…विधायक राम कुमार गौतम दुष्यंत चौटाला से काफी आस लगाए हुए थे, लेकिन मंत्री पद ना देकर उन्होंने रामकुमार गौतम को नाराज कर दिया था और दादा गौतम लगातार उन पर सियासी हमले बोल रहे थे…
Xwroaa
July 4, 2021 at 5:15 AM
Ubztlc – how to cure erectile dysfunction at home Zvqozz