Haryana
36 बिरादरी के सहयोग से करोड़ों की लागत का भवन जल्द होगा तैयार – पृथ्वी सिंह तंवर
महाराणा प्रताप भवन निर्माण हेतु राजपूत महासभा ने जिले के विभिन्न गांवों में चलाया सदस्यता व दान अभियान सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – राजपूत महासभा महेंद्रगढ़ द्वारा विभिन्न गांवों में चलाया गया सदस्यता व दान अभियान, लोगों का मिला भरपूर समर्थन। बृहस्पतिवार को राजपूत महासभा महेंद्रगढ़ द्वारा बनवाए जा रहे महाराणा प्रताप भवन के निर्माण […]
महाराणा प्रताप भवन निर्माण हेतु राजपूत महासभा ने जिले के विभिन्न गांवों में चलाया सदस्यता व दान अभियान
सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – राजपूत महासभा महेंद्रगढ़ द्वारा विभिन्न गांवों में चलाया गया सदस्यता व दान अभियान, लोगों का मिला भरपूर समर्थन। बृहस्पतिवार को राजपूत महासभा महेंद्रगढ़ द्वारा बनवाए जा रहे महाराणा प्रताप भवन के निर्माण हेतु सभा जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह तंवर की अध्यक्षता में युद्धस्तर पर सदस्यता व दान अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के बास खुड़ाना, गढ़ी सहित विभिन्न गांवों में लोगों का अपार सहयोग मिला व लोगों ने दिल खोलकर दान दिया। महासभा द्वारा लाखों रूपये एकत्रित किए गए। जिसमें सोमवीर सिंह पुत्र शैतान सिंह द्वारा 1 लाख, मदन-सतबीर-हरिओम सिंह पुत्र भरथु सिंह द्वारा 1 लाख, सूबेदारा होशियार सिंह पुत्र सागर सिंह द्वारा 51 हजार, सरपंच ललित सिंह गढ़ी पुत्र बच्चन सिंह द्वारा 51 हजार, रत्नसिंह पुत्र छाजूराम द्वारा 31 हजार, धमेंद्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह निर्वाण द्वारा 21 हजार रूपये सहित विभिन्न लोगों द्वारा आर्थिक सहयोग किय गया। इस मौके पर गांव बास खुड़ाना में राजपूत महासभा द्वारा एक सामाजिक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें महासभा के जिले के सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर पृथ्वी सिंह तंवर ने जिले के 36 बिरादरी के लोगों द्वारा सहयोग किए जाने पर धन्यवाद कर राजपूतों के गौरान्वित इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे पूर्वजों की वीरता व गौरव को कभी भूलाया नहीं जा सकता। राजपूत समाज हमेशा दयाभाव व आदर का प्रतीक रहा है। यह छतीस बिरादरी को साथ लेकर चलने वाला समाज है। इस अवसर पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि समाज द्वारा बनाए जा रहे महाराणा प्रताप भवन के निर्माण हेतु जिले के 36 बिरादरी के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जो अपने आप में राजपूत समाज के लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि करोड़ो रूपये की लागत से बनने वाले इस भव्य भवन का निर्माण बहुत जल्द ही पूरा हो जाएगा जो सिर्फ जिले के सभी भाइयों के सहयोग से ही संभव हो पाया है।
इस अवसर पर राजपूत महासभा पूर्व जिलाध्यक्ष मा. रायसिंह, उपाध्यक्ष डालू सिंह तंवर, लीलासिंह सतनाली, राजेंद्र शेखावत ढाणा, दलीप शेखावत जवाहर नगर, राजेंद्र तंवर धनोंदा, पवन तंवर खुड़ाना, महेंद्र शेखावत सोहड़ी सहित सैकड़ों ग्रामीण व सभा सदस्य उपास्थित रहे।
Pingback: Alrasheed University College |rasheed|alrasheed college