Sonam Bajwa: हाउसफुल-5 में डांस और ड्रामा का तगड़ा मुकाबला, जैकलीन को टक्कर दे रही सोनम बाजवा

Sonam Bajwa: बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म हाउसफुल-5 के रिलीज में अब सिर्फ दो हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है और फैंस का उत्साह चरम पर है। कल मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर बड़े ही धूमधाम से लॉन्च किया गया जहां पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। ट्रेलर को फैंस से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और लोग अब बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में अक्षय कुमार से लेकर जैकलीन फर्नांडिस तक सभी कलाकारों की दमदार एक्टिंग दिखाई गई है। खास बात ये रही कि पंजाबी फिल्मों से चर्चित सोनम बाजवा भी इस फिल्म में कमाल कर रही हैं। सोनम बाजवा अपने दमदार डांस के जरिए जैकलीन को सीधी टक्कर देती नजर आ रही हैं।
28 सितारों से सजी अब तक की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म
अगर हम बॉलीवुड की मल्टी-स्टारर फिल्मों की बात करें तो हाउसफुल-5 अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में बड़े और छोटे सितारों को मिलाकर कुल 28 कलाकार शामिल हैं। अक्षय कुमार, चंकी पांडे और नाना पाटेकर जैसे दिग्गजों के साथ पांच हीरोइनें भी फिल्म में अपनी अदाओं का जादू बिखेरती नजर आएंगी। इनमें जैकलीन फर्नांडिस, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, नरगिस फखरी और सोनम बाजवा शामिल हैं। ट्रेलर में खासतौर पर जैकलीन और सोनम बाजवा के डांस सीन्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की बस संजय दत्त इस मौके पर नजर नहीं आए।
6 जून को होगी फिल्म की धमाकेदार रिलीज
हाउसफुल-5 अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है और ये फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। इस बार सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। कहानी में एक मर्डर होता है और इस मर्डर का कनेक्शन अरबों रुपये की संपत्ति से जुड़ा होता है। इस प्रॉपर्टी के मालिक का किरदार रंजीत ने निभाया है जो अपनी मौत से पहले अपनी संपत्ति जोली के नाम कर देता है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है जोली का किरदार सामने आता है लेकिन अंत में मामला मर्डर में उलझ जाता है।
दो एंडिंग वाली खास फिल्म देखेंगे दर्शक
हाउसफुल-5 की सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म को दो अलग-अलग एंडिंग के साथ शूट किया गया है और दोनों ही एंडिंग को पास कर दिया गया है। यानी दर्शक इस फिल्म में दो तरह के अंत देख सकेंगे और फिल्म उसी अंदाज में रिलीज की जा रही है। इससे फिल्म का सस्पेंस और भी बढ़ गया है और फैंस के बीच इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस फिल्म में सिर्फ कॉमेडी नहीं बल्कि सस्पेंस, रोमांस और मसाला सब कुछ भरपूर मात्रा में मौजूद है। अक्षय कुमार के फैंस के लिए ये फिल्म एक धमाका साबित हो सकती है और इसने पहले ही अपने ट्रेलर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है।