Crime
नरवाना में रेल कर्मी ने सिलिंडर मारकर की मां की हत्या, इसके बाद रेल के आगे कूदकर दी जान

सत्यखबर, नरवाना
नरवाना में एक युवक ने देर रात सिलिंडर से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी। रेलवे कॉलोनी में देर रात 35 वर्षीय अजय द्वारा वारदात की गई। युवक मानसिक तौर पर परेशान बताया जा रहा है। अपनी मां की हत्या करने के बाद घर में भी रखे कपड़ों में आग लगा दी। इसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाया। अजय रेलवे में नौकरी करता है। पिछले लगभग एक साल से नौकरी पर नहीं जा रहा था।

ये भी पढ़ें… नीरज चोपड़ा समेत इन खिलाड़ियों को राष्ट्रपति आज करेंगे सम्मानित, देखिए लिस्ट
सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में लगी है। मां की हत्या करने के बाद बेटे अजय ने आत्महत्या की है। अजय ने मोहलखेड़ा गांव के पास जयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। रेलवे चौकी इंचार्ज चरण सिंह के अनुसार मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर कार्रवाई कर रहे हैं।