Nangal Choudhary
भारतीय सैनिक ने शगुन में एक रुपया लेकर की बेटों की शादी

सत्यखबर, नांगल चौधरी
नांगल चौधरी के गांव कमानिया निवासी भारतीय सैनिक होशियार सिंह अपने दो बेटों की शादी बिना दहेज के कर समाज को दहेज नहीं लेने का संदेश दिया है। होशियार सिंह ने अपने परिवार एवं विशेष रूप से छोटे भाई पूर्व सैनिक एवं वर्तमान में पत्रकार रामपाल फौजी की प्रेरणा से बेटों की शादी में शगुन के रुप में मात्र एक रुपया लेकर शादी की। जानकारी के अनुसार कमानिया निवासी होशियार सिंह ने अपने बेटे हनुमान व मुलायम की शादी नावदी निवासी हितेन्द्र यादव की पुत्री अंजीता व अंकिता के साथ रविवार को संपन्न हुई। इस शादी में वर पक्ष ने एक रुपया शगुन के तौर पर लिया। दहेज मुक्त इस शादी में वर-वधू दोनों पक्षों ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें… जहरीली हवा से फ़िलहाल हफ्ते भर तक नहीं मिलेगी राहत, अस्पतालों में मरीज हुए दोगुने
इस शादी में शामिल हुए स्थानीय विधायक डा. अभय सिंह यादव, कांग्रेसी नेता राजाराम गोलवा, वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र सैनी समेत अनेक समाज के जागरूक लोगों ने दहेज मुक्त शादी को समाज में दहेज प्रथा की कुरीतियों पर कड़ा प्रहार बताया। वर पक्ष की तरफ से दूल्हों के चाचा रामपाल फौजी ने कहा कि प्रत्येक योग्य वर को दहेज मुक्त शादी करनी चाहिए। तभी समाज व देश के विकास में बाधक बनी कुरीतियों को जड़ से मिटाया जा सकता है।