Haryana
मौसम की मार ने फेरा कमानिया के छोरे के अरमानों पर पानी, जानिए कैसे

सत्यखबर, नांगल चौधरी
क्षेत्र के गांव कमानिया निवासी वर्तमान में 210 कोबरा कमांडो में तैनात कमांडो निशिपाल एवरेस्ट फ तेह करने के अरमानों पर मौसम ने पानी फेर दिया। जिसकी वजह से उसे तो मायूसी हाथ लगी ही साथ ग्रामीण भी निराश हैं कि उनके गांव का सपूत इतिहास बनाने से जरा सा चूक गया वो भी मौसम की वजह से। वहीं निशिपाल ने ग्रामीणों को मैसेज कर विश्वास दिलाया है कि वो फिर से एवरेस्ट फतेह करेगा। निशिपाल के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत करने का निर्णय लिया है। जबकि क्षेत्र के विधायक ने उनको इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

ये भी पढ़ें… हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी व बारिश से मौसम हुआ सुहवना
उल्लेखनीय है कि नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कमानिया वासी निशिपाल यादव 210 कोबरा कमांडो में तैनात है। उसे कुछ अजीब करने का शौंक बचपन से ही है। जिसके चलते उसने एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने की सोची और पैरा मिल्ट्री की सांझा टीम के साथ चढ़ाई शुरू कर दी। वहीं माउंट एवरेस्ट से 14 सो मीटर दूर पहुंचने पर मौसम ज्यादा खराब हो गया। खराब मौसम के चलते सेना ने पूरी टीम को वापिस बुला लिया। हालांकि इससे पूर्व निशिपाल 7075 मीटर पर हनुमान टीबा व डियो टीबा नेपाल लोगुचेपैक पर कर फतेह कर चुका है।
अब मात्र 1400 मीटर के सफर ने उनका रिकार्ड बनते-बनते रूकवा दिया। हालांकि इसके बावजूद निशिपाल यादव निराश नहीं है तथा फिर से अपने लक्ष्य को पूरा करने की ठाने हुए है। उसे मलाल तो इस बात का है कि मात्र 1400 मीटर ने उनके और पूरी टीम के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है। बताया जा रहा है कि अब निशिपाल यादव क्वारनटाइन के बाद अपने पैतृक गांव कमानिया हरियाणा पहुचेंगा।
वहीं निशिपाल यादव ने ग्रामीणों को फोन पर मैसेज भेजकर भरोसा दिया की वह हार नहीं माना है फिर से माउंट एवरेस्ट फतेह करेगा। ग्रामीणों ने भी निर्णय लिया है कि यहां पहुंचने पर सैनिक निशिपाल का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। वहीं स्थानीय विधायक अभय सिंह यादव ने सैनिक निशिपाल को बधाई देते हुए भविष्य में हार न मानने व अपनी मेहनत जारी रखने केलिए आशीर्वाद दिया है।
Dvxmuv
July 3, 2021 at 10:56 AM
Nubrab – ed pills that work Umcmss