Connect with us

Hansi

हांसी : 3 दिन धरना देने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई, किसानों ने आज 2 बजे बुलाई मीटिंग

Published

on

सत्यखबर, हिसार 

हिसार जिले के नारनौंद कस्बे में सांसद के घेराव से शुरू हुआ विवाद हांसी लघु सचिवालय तक पहुंच गया है। एसपी दफ्तर के सामने तीन दिन से किसानों ने धरना दिया हुआ है, उसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए किसानों ने आज दोपहर को दो बजे मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में आगे की रणनीति पर विचार करके फैसला लिया जाएगा। हांसी में एसपी कार्यालय का घेराव किए जाने के बाद किसानों ने नारनौंद के धरने को भी हांसी शिफ्ट कर दिया। वहीं मामले में हांसी पुलिस ने घटना के तीन और वीडियो जारी किए हैं। पुलिस का दावा है कि घायल किसान कुलदीप को किसी ने चोट नहीं मारी है, बल्कि वह खुद से ही घायल हुआ है। अगर किसी के पास ऐसा कोई सुबूत या वीडियो है तो वह पुलिस को उपलब्ध करवा सकता है।

ये भी पढ़ें… किलोई में आज दोपहर 12 बजे हुड्‌डा खाप के 40 गांवों की पंचायत

बता दें कि विवाद शुक्रवार को नारनौंद से शुरू हुआ था। किसानों ने नारनौंद में भाजपा के राज्यसभा सासंद रामचंद्र जांगड़ा का विरोध किया था। इस विरोध में रामचंद्र जांगड़ा की गाड़ी का शीशा टूट गया था, जिसमें तीन नामजद सहित कई किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं एक किसान भी चोटिल हुआ था। घायल किसान कुलदीप का हिसार के जिंदल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *