ताजा समाचार

हरियाणा में सुनाई दी विधानसभा चुनाव की आहट,जानिए कैसे

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में चुनाव आयोग ने हरियाणा सहित उन तीन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को 20 अगस्त तक मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण (SSR) को पूरा करने के लिए पत्र लिखा है।

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए हरियाणा के अलावा झारखंड, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर के सीईओ को पत्र लिखा है। दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में संभावित हैं। राजनीतिक पार्टियों के अलावा अब चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुट गया है।

IDBI Recruitment 2025: बिना देर किए करें आवेदन IDBI बैंक में स्थायी अफसर बनने का सुनहरा मौका
IDBI Recruitment 2025: बिना देर किए करें आवेदन IDBI बैंक में स्थायी अफसर बनने का सुनहरा मौका

चुनाव आयोग के अनुसार, तय कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अगस्त तक किया जाएगा। हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में मतदाता के रूप में नामांकन की कट-ऑफ तारीख 1 जुलाई होगी।

SSR के अलावा चुनाव आयोग इसी सप्ताह दिल्ली में चुनावी राज्यों के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण भी आयोजित करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि चुनाव आयोग चुनाव कराने की प्रक्रिया बहुत जल्द ही शुरू करेगा।

MBOSE Result 2025: मेघालय 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित टॉपर्स की लिस्ट देख आप रह जाएंगे दंग
MBOSE Result 2025: मेघालय 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित टॉपर्स की लिस्ट देख आप रह जाएंगे दंग

दरअसल, इस साल दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसको लेकर चुनाव आयोग लंबे समय से काम कर रहा है। आयोग ने कहा कि जो लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़वाना चाहते हैं या फिर गलती का सुधार करवाना चाहते हैं वे अपना आवेदन दे सकते हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने देश भर में होने वाले 47 उपचुनाव कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Back to top button