राष्‍ट्रीय

सपा ने जारी की लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की पहली सूची,जानिए कौन कहां से है मैदान में

SP released the first list of Lok Sabha election candidates

सत्य खबर, नई दिल्ली ।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर टिकटों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी ने सीट शेयरिंग पर जारी बातचीत के बीच आज मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी संसदीय सीट से उतारा गया है जबकि फिरोजाबाद सीट से अक्षय यादव को मैदान में उतारा गया है. धर्मेंद्र यादव बदायूं सीट से चुनाव लड़ेंगे.

जाति गणना से बदल जाएगी भारत की सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर
जाति गणना से बदल जाएगी भारत की सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर

समाजवादी पार्टी ने आज 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. संभल लोकसभा सीट से बुजुर्ग नेता शफीकुर्रहमान बर्क को उतारा गया है. जबकि फिरोजाबाद संसदीय सीट से अक्षय यादव और मैनपुरी सीट से डिंपल यादव तो बदायूं से धर्मेंद्र यादव चुनावी ताल ठोंकेंगे. इस तरह से पहली लिस्ट में प्रदेश की सियासत में बेहद अहम माने जाने वाले यादव परिवार के 3 सदस्य शामिल हैं. इस लिस्ट में अखिलेश यादव का नाम नहीं है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से काजल निषाद को उतारा गया है, जबकि पड़ोसी सीट बस्ती से राम प्रसाद चौधरी साइकिल की सवारी करेंगे. अंबेडकरनगर संसदीय सीट से लालजी वर्मा को टिकट दिया गया है. फैजाबाद सीट से सपा की ओर से अवधेश प्रसाद चुनौती पेश करेंगे. बांदा लोकसभा सीट से शिवशंकर सिंह पटेल को मौका दिया गया है.

आज से लागू हुए बड़े बदलाव: ट्रेन टिकट, एटीएम निकासी और बैंकिंग नियमों में संशोधन
आज से लागू हुए बड़े बदलाव: ट्रेन टिकट, एटीएम निकासी और बैंकिंग नियमों में संशोधन

Back to top button