मानेसर नगर निगम के गांव सिकंदरपुर बढ़ा में सम्पन्न हुआ खेल मेला
Sports fair held in Sikandarpur Badha village of Manesar Municipal Corporation
सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में मानेसर नगर निगम के गांव सिकंदरपुर में दो दिवसीय श्री श्याम खेल मेला बुधवार को सम्पन्न हुआ। गांव में बाबा श्री श्याम खेल मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस बार 19 और 20 मार्च को मेले का आयोजन किया गया था। वहीं 19 मार्च को मेले में जागरण लड़कियों की कबड्डी और शूटिंग वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 20 मार्च को पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता और कुश्तियां कराई गई। कुश्ती प्रतियोगिता में अजय पहलवान लाखुवास ने संजय पहलवान को हराया। विजेता पहलवान को कमेटी की तरफ से 2.25 लाख रुपये दिए गए। कबड्डी प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया। महिला वर्ग में 16 टीमों ने भाग लिया। पुरूष वर्ग में सीआईएसएफ पानीपत की टीम प्रथम स्थान पर रही। निजामपुर दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर और रिढाना सोनीपत की टीम तीसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में जींद की टीम प्रथम, झाड़सा द्वितीय और कैलंगा भिवानी तीसरे स्थान पर रही।
आयोजित मेले में पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता व भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने टीमों का प्रोत्साहन बढ़ाया। विधायक ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक हैं। हर गांव में मेले होते रहते हैं। यह हमें एकजुट होकर जीना सिखाते हैं। सुंदरलाल यादव ने कहा कि हमारे गांव में लगातार यह मेला आयोजित होता रहा है। मेले में हजारों लोग बाबा का प्रसाद ग्रहण करने दुर दुर से आते हैं। यहां आने वाले पहलवानों व श्रद्धालुओं के लिए के लिए खाने और रहने की व्यवस्था कमेटी प्रबंधन द्वारा की जाती है।