ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में ड्यूटी में कौताही बरतने कड़ी कार्रवाई, 09 पर्यवेक्षक व 01 लिपिक को किया रिलीव

आज प्रदेशभर में सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विज्ञान एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Pedagogy of English Language विषय की परीक्षाएं नकल-रहित, सुव्यवस्थित व शान्तिपू्रर्वक संचालित हुई। उडऩदस्तों द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के कुल 37 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 02 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं।

आज प्रदेशभर में सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विज्ञान एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Pedagogy of English Language विषय की परीक्षाएं नकल-रहित, सुव्यवस्थित व शान्तिपू्रर्वक संचालित हुई। उडऩदस्तों द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के कुल 37 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 02 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं। आज विज्ञान विषय की परीक्षा में 284829 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयर) की Pedagogy of English Language विषय की परीक्षा में 245 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार ने बताया कि उनके स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा जिला-अम्बाला व पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की गई। निरीक्षण के दौरान जिला पंचकूला के परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., सैक्टर-15, पंचकूला-03 में 01, रा.व.मा.वि., सैक्टर-06, पंचकूला-04 में 01 एवं रा.उ.वि., सैक्टर-17, पंचकूला-16 में 01 कुल 03 मामले अनुचित साधन प्रयोग के दर्ज किए गए। शेष परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्वक संचालित हो रही थी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार के उडऩदस्ते द्वारा जिला-हिसार के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जहां परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., मंगाली (हिसार) पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमती सुनीता,पीजीटी, भगत सिंह मॉडल स्कूल,खेदड़ को परीक्षा ड्यूटी में कर्तव्य की उपेक्षा किए जाने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया।

बोर्ड सचिव डॉ० मुनीश नागपाल ने बताया कि उनके उडऩदस्ते द्वारा जिला सोनीपत व रोहतक के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 02 केस पकड़े। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., बिधलान (खरखौदा)पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी,विज्ञान अध्यापिका को नियमों की अवहेलना पाए जाने पर परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि, कन्साला(रोहतक) पर नियुक्त श्री राजेन्द्र सिंह, पीटीआई को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि सचिव उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., पुगथला पर नकल करवाए जाने बारे अनजान व्यक्ति की सूचना पर छापेमारी की गई, जहां परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिस बल के साथ केन्द्र के नजदीक खड़ी गाड़ी में 04 व्यक्तियों के पास मोबाईल, परीक्षा से सम्बन्धित आपतिजनक सामग्री, जिन पर प्रश्र-पत्र सैट कोड भी अंकित थे, पाए गए। सभी 04 व्यक्तियों को 05 मोबाईल व केन्द्र के बाहर मिली पर्चियों सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया तथा थाना प्रबन्धक गन्नौर को दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने बारे दरख्वास्त दी गई।

Land Registry: हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री के बदल गए नियम, यहां देखें पूरी जानकारी

उन्होंने बताया कि उप-मण्डल उडऩदस्ता, समालखा द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., चुकलाना-02 पर नियुक्त श्री सुभाष सिंह एसएलए रसायन विज्ञान(लिपिक), रा.व.मा.वि.,कृष्ण पुरा, पानीपत को बिना किसी आदेशों के ड्यूटी पर पाए जाने के कारण तुरन्त प्रभाव से परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया।

उन्होंने आगे बताया उप-मण्डल उडऩदस्ता, लोहारू के उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., कुडल में नियुक्त पर्यवेक्षक सुश्री रेणु, विज्ञान अध्यापिका एवं परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., खरकड़ी से श्री कुलदीप शर्मा, विज्ञान अध्यापक, पी.एम.श्री. रा.क.व.मा.विद्यालय, लोहारू को आज सैकेण्डरी की विज्ञान की परीक्षा होने पर भी परीक्षा ड्यूटी देते हुए पाए जाने पर आज की ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद द्वारा परीक्षा केन्द्र सिटी व.मा.वि., बिरधाना-03 पर नियुक्त सुश्री पुजा, टीजीटी को उनके विरूद्ध शिकायत पाए जाने पर तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., धरसुल कलां में विज्ञान की परीक्षा के दौरान विज्ञान अध्यापकों द्वारा ड्यूटी दिए जाने के कारण श्रीमती रविना मलिक, एससीएम व श्री ब्रहम प्रकाश एवं उप-मण्डल अधिकारी(ना०) तोशाम द्वारा परीक्षा केन्द्र सुरज रा.व.मा.वि.,ईसरवाल से पर्यवेक्षक श्री अमित,पीजीटी, रसायन विज्ञान आज की परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया ।

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम भिवानी से संचालित एसटीएफ-02 द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि.,बिधलान पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री मंजीत,जेबीटी, कर्मचारी कोड 1016566, रा.प्रा.पा.,सिसाना को परीक्षार्थियों से अनुचित साधन प्रयोग की पर्चियां एकत्रित करते हुए पाए जाने के कारण परीक्षा ड्यूटी से तुरन्त प्रभाव से कार्यभार मुक्त कर दिया गया। परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने हेतु शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है।

Good News: सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News, होली पर मिल सकता है बड़ा तोहफा

उन्होंने बताया कि जिला पलवल के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि.,कोट(हथीन) पर नियुक्त केन्द्र अधीक्षक एवं जिला हिसार के परीक्षा केन्द्र श्री देवी भवन हाई स्कूल हिसार-38 पर नियुक्त केन्द्र अधीक्षक द्वारा 01-01 प्रतिरूपण का केस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button