हरियाणा

पिटाई के बाद छात्र को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती ,जानिए कहां का और क्या है मामला

सत्य खबर, रोहतक ।    

रोहतक में प्राइवेट स्कूल के चेयरमैन ने 9वीं कक्षा के स्टूडेंट को डंडे से बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, थप्पड़ और मुक्के भी मारे। स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्कूल चेयरमैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

दिल्ली के द्वारका निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके 2 बेटे रोहतक के सदर थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। उसका बड़ा बेटा 9वीं कक्षा और छोटा बेटा 7वीं कक्षा में पढ़ता है। दोनों यहीं हॉस्टल में रहते हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

स्टूडेंट के पिता ने आरोप लगाया कि उसके छोटे बेटे का 25 जनवरी को जन्मदिन था। उस समय वह अपने बेटे को हॉस्टल लेने पहुंचा तो वार्डन ने उसके साथ बदतमीजी की और बाउंसर के जरिए मारपीट करवाई। इस पर उसने पुलिस को बुला लिया। पुलिस के आने के बाद बच्चे उनके हवाले कर दिए।

 

इसके बाद स्कूल चेयरमैन ने रंजिश रखते हुए कहा कि पुलिस बुलाकर अच्छा नहीं किया। इसी रंजिश में अब उसके बड़े बेटे के साथ मारपीट की। पहले भी स्कूल चेयरमैन इस तरह की वारदात कर चुका है। अब स्कूल की तरफ से दोनों बच्चों के नाम काटने की बात कहकर धमकी दी जा रही है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। बच्चे की मेडिकल लीगल रिपोर्ट (MLR) में डॉक्टरों ने चोट लगना बताया है। स्कूल चेयरमैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button