नौकरियां

Success Story: किसान का बेटा बना IAS अफसर, पुराने फोन से की UPSC की तैयारी

IAS Success Story: यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

 

IAS Success Story: यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। UP के बुलंदशह के एक छोटे से कस्बे के रहने वाले पवन कुमार ने यूपीएससी परीक्षा पास कर IAS बने। पवन कुमार का बचपन छप्पर से बनी छत के कच्चे मकान में बीता। उनके जीवन की शुरुआत ही मुश्किलों से भरी थी और इन्हीं से गुजरकर वह एक IAS अधिकारी बने।

मुकेश और किसान पिता के सपने
पवन के पिता किसान थे और चाहते थे उनका बेटा कोई अच्छी नौकरी करके परिवार का सहारा बने। यूपीएससी की तैयारी करते हुए पवन ने अपना हौंसला कम नहीं होने दिया। उनका एक ही लक्ष्य था IAS बनकर समाज सेवा करना।

Bihar Police Constable Recruitment: आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्दी करें आवेदन
Bihar Police Constable Recruitment: आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्दी करें आवेदन

परिवार ने जोड़े पैसे
पवन के अंदर पढ़ाई की ललक को देखते हुए पिता ने मजदूरी करके पढ़ाया। बुलंदशहर जिले के रघुनाथ गांव के रहने वाले पवन के पिता मुकेश मनरेगा में मजदूर और एक गरीब किसान रहे हैं। वह किसानी के साथ मजदूरी करके किसी तरह से परिवार पालते हैं।

कम नहीं होने दी अपनी लगन

पवन ने अपने मन में सिविल सेवा का सपना पूरे करने का निश्चय कर चुके थे। UPSC में उनकी मेहनत रंग लाई और वे अच्छ नंबरों से पास होकर आईएएस अफसर बन गए।

AAI Recruitment 2025: AAI जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती में 309 पदों पर आवेदन की शुरुआत! जानें सभी जरूरी जानकारी
AAI Recruitment 2025: AAI जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती में 309 पदों पर आवेदन की शुरुआत! जानें सभी जरूरी जानकारी

Back to top button