ताजा समाचारहरियाणा

Success Story: हरियाणा की बेटी निहारिका बनीं जज, पहले ही प्रयास में पास परीक्षा, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

हरियाणा की बेटियां हर क्षेत्र में नाम ऊंचा कर रही है। आज हम आपको भिवानी के बीटे निहारिका के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पहले ही प्रयास में दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बनीं है।

हरियाणा की बेटियां हर क्षेत्र में नाम ऊंचा कर रही है। आज हम आपको भिवानी के बीटे निहारिका के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पहले ही प्रयास में दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बनीं है। निहारिका के जज बनने से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

पहले ही प्रयास में बनी जज
बता दें कि निहारिका दीवान ने स्थानीय हांसी गेट स्थित केएम स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक पास की तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की। अपने पहले प्रयास में ही निहारिका ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बन गई।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही
निहारिका के पिता मनोज दीवान ने कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है तथा उन्होंन भी बटी को पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया। जिसके चलते सफलता हासिल

इस मौके पर जज निहारिका ने कहा कि उनकी सफलता उनके माता-पिता, गुरुजनों की देन है। जिनके उत्साहवर्धन व विश्वास की बदौलत वे आज इस मुकाम को हासिल कर पाई है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा न्याय के मूल्यों को बनाए रखेंगी तथा अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएंगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटी की रूचि अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे अपनी सफलता की उड़ान भर सकें।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button