वायरल

Success Story: जानिए कैसे हरियाणा की रहने वाली दिव्या तंवर IPS से IAS बनीं?

Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में यूपीएससी परीक्षा को जाना जाता है.

इस परीक्षा को पास करने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन सभी पास नहीं कर पाते.

sca

हालांकि की ऐसा नहीं है कोई इस परीक्षा को कई लोग पहले प्रयास में भी पास कर लेते हैं.

आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी के बारे में बताएंगे.

sc

जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा का पास करके सफलता हासिल की.

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

आईएएस अधिकारी दिव्या तंवर जिन्होंने अपने पहले प्रयास में आईपीएस बनी थीं.

ac

और अगले प्रयास में आईएएस बनने में सफल रही थीं.

आईएएस दिव्या तंवर का जन्म 1997 में हरियाणा के महेंद्रगढ़ हुआ था.

ac

दिव्या तंवर ने 5 वीं तक की पढ़ाई के बाद नवोदय विद्यालय में एडमिशन लिया.

स्कूल की पढ़ाई के बाद दिव्या ने साइंस से ग्रेजुएशन किया.

Bhojpuri Video: नीलकमल ने सनी लियोन संग किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हो रहा वायरल

ac

दिव्या अपने पहले ही प्रयास में महज 21 साल की उम्र में आईपीएस बनने में सफल रहीं.

दिव्या ने 2021 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में ऑल इंडिया 438वीं रैंक हासिल की थी.

ac

साल 2022 में दिव्या ने फिर यूपीएससी की परीक्षा दी और 105वीं रैंक के साथ आईएएस बनीं.

Back to top button