ताजा समाचारनौकरियां

Success Story: लाखों युवाओं की प्रेरणा है ये IAS अफसर, न्यूज पेपर और टीवी से तैयारी

IAS Success Story: हर साल लाखों युवा यूपीएससी का एग्जाम देते हैं, लेकिन इस परीक्षा में सिर्फ कुछ ही पास होकर सफलता हासिल करते है। आज हम आपको ऐसी आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने टीवी देखकर आईएएस बनने की ठानी।

IAS Success Story: हर साल लाखों युवा यूपीएससी का एग्जाम देते हैं, लेकिन इस परीक्षा में सिर्फ कुछ ही पास होकर सफलता हासिल करते है। आज हम आपको ऐसी आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने टीवी देखकर आईएएस बनने की ठानी। आइए जानते हैं आईएएस सृष्टि देशमुख के बारे में।

भोपाल में हुआ जन्म
सृष्टि का जन्म भोपाल में 28 मार्च 1996 को हुआ। उनके पिता जयंत देशमुख एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं और उनकी मां सुनीता एक निजी स्कूल में टीचर है। उनके पालन-पोषण ने उन्हें बचपन से ही कड़ी मेहनत और दृढ़ता के मूल्य से परिचित कराया।

Success Story : ये है बिश्नोई समाज की पहली महिला IAS अफसर, ब्यूटी विद ब्रेन की है मिसाल

UPSC की कठिन तैयारी में मिला प्यार
यूपीएससी की तैयारी के दौरान सृष्टि को प्यार भी मिला। मसूरी में LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से हुई। 24 अप्रैल 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

सृष्टि देशमुख का UPSC स्कोर और रैंक
सृष्टि ने फर्स्ट अटेंप्ट में ही सफलता पाने की ठान ली थी। उन्होंने जी जान लगाकर यूपीएससी की तैयारी की और ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की। वह UPSC मेन्स में 895 नंबर और इंटरव्यू में 173 नंबर हासिल कर अपने बैच की महिला टॉपर बनी।

Haryana Weather Update: हरियाणा में झमाझम बरसेंगे बदरा, जानिए कहां-कहां होगी बारिश

न्यूज पेपर और टीवी से तैयारी
सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अनुशासित दृष्टिकोण अपनाते हुए सेल्फ स्टडी पर ध्यान दिया। उन्होंने रोजाना न्यूजपेपर और राज्यसभा टीवी पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम देखे। इन आदतों ने उनकी नॉलेज में बढ़ोत्तरी की। ये सभी चीजें उनकी यूपीएससी की परीक्षा पास करने में मददगार साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button