हरियाणा

राम रहीम की पैरोल मामले में सुनील सांगवान ने रखा अपना पक्ष, बोले – कांग्रेस बौखला चुकी है

सत्य खबर, हरियाणा, श्रुति घुरैया:

राम रहीम की पैरोल मामले में अब सुनील सांगवान ने शुक्रवार को मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। सुनील सांगवान ने कहा- “हमारा परिवार पिछले 20 सालों से राजनीति में है। मेरे पिताजी हमेशा फील्ड में रहते हैं। मेरे पिताजी दादरी के हर व्यक्ति के साथ सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े हैं। कांग्रेस बौखला चुकी है। जैसे ही मेरी टिकट अनाउंस हुई, तो कांग्रेस को अनुमान लग गया कि दादरी और बाढ़ड़ा में अब उनकी बड़ी हार निश्चित है”।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

“टिकट मिलने के बाद कांग्रेस ने मुझे बदनाम करने के लिए ये षड्यंत्र रचा। मैं आज आपको बताता हूं कि 2019 में दो बार और 2020 में भी एक बार मैंने गुरमीत राम रहीम की पैरोल एप्लिकेशन को रिजेक्ट किया है। रही बात 6 बार पैरोल देने की, तो हमारा काम उसकी चिट्ठी को आगे भेजना है। फैसला लेने का काम डिवीज़नल कमिशनर का है।”

दरअसल, सांगवान पर राम रहीम का पक्ष लेने का आरोप लगा है। बता दें, सुनील सांगवान ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के बाद राजनीति में एंट्री लेते हुए भाजपा ज्वाइन की है। उनके आवेदन को रविवार को ही हरियाणा सरकार ने स्वीकार किया था, जिसके बाद बीते सोमवार को वह भाजपा में शामिल हुए। साथ इस पार्टी ने उन्हें चरखी दादरी से उम्मीदवार बना दिया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

सुनील सांगवान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे हैं। सतपाल सांगवान लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं, साथ ही वह चरखी दादरी से विधायक के साथ-साथ भूपेंद्र हुड्डा सरकार में सहकारिता मंत्री भी रह चुके हैं।

Back to top button