सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के सुरेश वशिष्ठ को आक्शनियर एसोसिएशन का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति करनाल में आयोजित प्रदेश आक्शनियर की बैठक में की गई। बैठक में प्रदेश की तमाम मंडियों के जुटे आक्शनियरों ने जाहिर किया कि वे पुरानी कार्यकारिणी से संतुष्ट नहीं है और नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए। बैठक में एसोसिएशन के प्रधान की नियुक्ति के लिए चर्चा की गई और सुरेश वशिष्ठ का नाम प्रधान पद के लिए सामने आया।
बैठक में उपस्थित आक्शनियरों ने एकमत से सुरेश वशिष्ठ के नाम का अनुमोदन कर दिया और सभी फूलों की माला पहनाकर सुरेश वशिष्ठ के नाम पर अपनी मोहर लगा दी। अपनी नियुक्ति पर सुरेश वशिष्ठ ने कहा कि वे प्रदेश के आक्शनियरों के धन्यवादी हैं, जिन्होंने उन्हे इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि सभी सहयोग से वे पूरी कर्मठता के साथ कार्य करेंगे और आक्शनियरों की समस्यों का निदान करवाने का प्रयास करेंगे।
Responsible metal recycling Ferrous material reclaiming technology Iron scrap
Ferrous material recycling seminars, Iron waste recovery plant, Metal reclaiming yard operations
Aluminium recycling facility infrastructure Scrap aluminium inspection processes Scrap metal transportation regulations