Sushmita Sen On Marriage: सुष्मिता सेन का चौंकाने वाला बयान – ‘मैं लगभग गलत इंसान से शादी कर लेती’

Sushmita Sen On Marriage: बॉलीवुड की जानी-मानी और बेबाक अभिनेत्री सुष्मिता सेन अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सुष्मिता ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह लगभग एक गलत इंसान से शादी करने वाली थीं, लेकिन वक्त रहते उन्होंने खुद को उस रिश्ते से अलग कर लिया। सुष्मिता ने यह भी कहा कि उन्होंने जिंदगी में कई बार प्यार किया और कई बार दिल भी टूटा।
प्यार में आईं कई बार, पर समय रहते लिया सही फैसला
सुष्मिता सेन का नाम अब तक कई लोगों से जोड़ा जा चुका है। उनका हालिया रिलेशनशिप मॉडल रोहमन शॉल के साथ था, जिससे उनका ब्रेकअप दिसंबर 2021 में हो गया था। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में सिमी गरेवाल से बात करते हुए सुष्मिता ने बताया कि वह कई बार ऐसे मोड़ पर आईं जब वह शादी कर सकती थीं, लेकिन उन्हें यह अहसास हो गया कि सामने वाला इंसान उनके लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा, “कई बार ऐसा हुआ कि सबकुछ तय लग रहा था, लेकिन कोई बात मुझे साफ तौर पर कहती थी कि यह गलत है और तब मैंने जो थोड़ी बहुत गरिमा बची थी, उसके साथ उस रिश्ते से बाहर निकलने का फैसला किया।”
View this post on Instagram
‘जिंदगी में कई बार किया प्यार और कई बार टूटा दिल’
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि जितने ज्यादा रिश्ते होंगे, उतनी ही जिंदगी में सीख और समझ बढ़ेगी। उन्होंने कहा, “मैंने कई बार प्यार किया और कई बार दिल भी टूटा। लेकिन हर बार मैंने खुद को और बेहतर समझा और आगे बढ़ी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके जीवन में कुछ लोग ऐसे आए जो उन्हें सही समय पर छोड़ गए ताकि वह परिपक्व हो सकें। सुष्मिता ने एक सशक्त संदेश देते हुए कहा, “किसी और के आपको सेलिब्रेट करने का इंतजार क्यों करना? खुद को सेलिब्रेट करो।”
‘ताली’ और ‘आर्या 3’ में निभाया दमदार किरदार
अगर सुष्मिता सेन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार थ्रिलर वेब सीरीज ‘आर्या सीजन 3’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई। इसके अलावा उन्होंने ‘ताली’ नाम की वेब सीरीज में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी, जिसे लोगों और समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली। यह ड्रामा 2023 में रिलीज हुआ था और इसे रवि जाधव ने डायरेक्ट किया था। सुष्मिता भले ही निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव से गुज़री हों, लेकिन वह हमेशा मजबूती से खड़ी रहीं और अपने फैसलों पर गर्व किया।