Crime
Canada जाना है तो थोड़ा रहे सावधान, विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एजेंट लूट न लें मेहनत की कमाई

Be careful form fake agents to Canada PR
सत्य खबर,अंबाला,कृष्ण बाली। विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एजेंटो द्वारा लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अंबाला में सामने आया है। जहां कैथल के रहने वाले कुलविंदर एक फेसबुक पोस्ट से वीजा दिलवाने वाली कंपनी का नंबर लेते है और 15 लाख में गुरप्रीत नामक व्यक्ति वीजा लगवाने की बात करता है। जिसके बाद जब कुलविंदर एम्बेसी में जाता है तो उन्हें पता चलता है कि उनका कनाडा का वीजा फर्जी है और उन्हें डमी टिकट पकड़ाई गई है। Be careful form fake agents to Canada PR

पूरी वीडियों देखने के लिए नीचे दिए लिंक करें:
वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए एसएचओ गौरव कुमार ने बताया कि कैथल के रहने वाले कुलविंदर की शिकायत आई थी कि विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। गुरप्रीत और कमल नाम के दो शख्स जोकि पटियाला के रहने वाले है जिन्होंने 10 से 12 लाख रुपये लेकर नकली वीजा थमा दिया है। जिसमें आरोपी गुरप्रीत को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाएगा…और रिमांड पर लेकर पूरी जानकारी ली जाएगी।
Also check these links:
फिल्म दर्शकों को लेकर शाहरुख खान ने दिया बड़ा बयान, फिल्मों का कुछ नहीं बिगाड़ सकता OTT
4 लड़कियों ने युवक के साथ किया जबरन ‘गैंगरेप’! जानिए कहां का है मामला…
सिंगर बब्बू मान और मनप्रीत औलख को समन, जानिए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कैसे जुड़े हैं तार!
बहरहाल शिकायतकर्ता के मुताबिक कनाडा जाने के लिए उसने अपनी जमीन बेचकर पैसों का इंतजाम किया था। जिसके बाद उसे कनाडा जाने के लिए नकली वीजा और टिकट थमा दी गई। जिसका उसे एम्बेसी जाने पर पता चला उसके साथ धोखा हुआ है। ऐसे में सत्यखबर भी लोगों से यहींअपील करता है कि वो विदेशों में जाने के लिए एजेंटों के नाम पर काम कर रहे ठगों के झांसे में ना आएं और ना ही अपनी जमीन को विदेश जाने के नाम पर बेचें।Be careful form fake agents to Canada PR