NATIONAL
चीन में करोना ने फिर मचाया कोहराम, जानिए वजह

Coronavirus back again in country china
सत्य खबर , नई दिल्ली। चीन में छूट के बाद एक बार फिर से कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। संक्रमितों की संख्या में खतरनाक तरीके से इजाफा होने लगा है। दुकानों पर दवाइयों के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। शॉर्टेज की वजह से मौजूद दवाइयों और सामान की कीमत बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना लॉकडाउन में छूट के बाद बाजार में अचानक भीड़ बढ़ गई जिससे स्थिति और बिगड़ गई। अब चीन सरकार को एक बार फिर से सख्ती बरतनी पड़ रही है। सरकार लॉकडाउन को पुनः लागू करने पर विचार कर रही है।Coronavirus back again in country china
डर से खुद कारोबार समेट रहे लोग
चीन की राजधानी बीजिंग में दुकानों के लिए रविवार एक सामान्य कारोबारी दिन होता है और यह आमतौर पर हलचल भरा होता है, विशेष रूप से बुटीक और कैफे में लोगों की काफी भीड़ होती है। लेकिन कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के चलते लोग डरने लगे हैं और खुद से कारोबार समेटने लगे हैं। मॉल में न क बराबर लोग दिख रहे थे इतना ही नहीं कई सैलून, रेस्तरां और खुदरा दुकानें बंद दिखीं।

Also check these links:
सीएम सिटी में विद्यार्थियों को लिया गया हिरासत में,जानिए क्यों
हरियाणा: पानी को लेकर भाई बना भाई की जान का दुश्मन, जानिए क्या है मामला
जानिए कब तक और कितनी लागत से तैयार होगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, यह होगी खासियत
देवेंद्र बबली और सरपंचों में हुई तीखी नोकझोंक, पढ़िए की किस बात को लेकर हुआ ये तीखी बहस
संक्रमण बढ़ने के बाद कई दुकानों को जबरन भी बंद कराए जा रहे
वहीं संक्रमण के बाद कई दुकानों को जबरन भी बंद किया जा रहा है। भीड़भाड़ वाले जगहों पर कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। जिस दुकान या प्रतिष्ठान में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं उस बंद करने के आदेश दिए गए हैं। कई बाजारों में भीड़ कम करने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं कई लोग संक्रमण के डर से घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।
सरकार ने सख्त दिशानिर्देश जारी किए
शुक्रवार को चीन में कोरोनोा के 13,585 नए मामले मिले थे जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अब छूट मिलने के बाद यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। सरकार ने इसके लिए सख्त दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। लोगों से घरों में रहने के लिए कहा गया है। बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया है। वहीं लोगों की जांच और तेज कर दी गई है। देश में सैकड़ों क्वारंटीन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं।Coronavirus back again in country china